उन्नाव ज़िले की गंगा नदी में बहते शवों पर SDM ने कही ये बात, जानकर होंगे हैरान
उन्नाव और फ़तेहपुर में सैकड़ों की संख्या में ऐसे शव मिलने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग अपनी परंपरा के अनुसार शव दफ़नाते हैं, जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक़, श्मशान घाटों की भीड़ और महँगे अंतिम संस्कार की वजह से लोग शवों को रेत में गाड़कर चले जा रहे हैं.
वही इस मामले पर उन्नाव ज़िले के SDM ने कहा मैं इस इलाके में 8 महीनों से कार्यरत हूं। कोई भी प्रकरण ऐसा नहीं पाया गया है कि कोई शव हमें नदी में बहता मिला हो। नदियों में शव नहीं बहाए जा रहे हैं। पारंपरिक तौर पर शवों की यहां पर अंत्येष्टि हो रही है