आज से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुले स्कूल, जानिये क्या रहेगी व्यवस्था
जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज से राजस्थान में स्कूल खुल (Schools open) गये हैं. कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) के साथ खुले स्कूलों में आज से नया शैक्षणिक-सत्र शुरू हो गया है. फिलहाल बिना विद्यार्थियों के ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा. फिलहाल नजदीकी शिक्षक ही स्कूल पहुंच रहे हैं. शिक्षक परिवहन शुरू नहीं होने तक स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं होंगे. शिक्षक प्रवेशोत्सव के पहले चरण में ‘आओ घर से सीखे’ अभियान के लिए काम करेंगे.
राजस्थान में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आज से स्कूल खुल गये हैं. लेकिन अभी स्कूल बिना स्टूडेंट्स के ही संचालित होंगे. वहीं शिक्षकों को भी अभी काफी रियायतें दी गई हैं. जब तक परिवहन व्यवस्था शुरू नहीं होती है तब तक शिक्षक स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं होंगे. अनलॉक प्रक्रिया के साथ-साथ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जायेगा.