लंबे समय के बाद 8 फरवरी से खुलेंगे बिहार में स्कूल, छात्रों में उत्साह
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश भर में शिक्षा व्यवस्था को करारा चोट पहुंचा है। हालांकि अब जबकि कोरोना वैक्सीन के बीच केस लगातार कम होते जा रहे है तो ऐसे में स्कूल-कॉलेज फिर से खोले जा रहे है। इसी कड़ी में बिहार में भी 8 फरवरी से स्कूल खोले जाने की तैयारी है।
बता दें कि इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई,जिसमें क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक को फिर से खोले जाने पर सहमति बनी है। इसको लेकर निर्देश में कहा गया है कि आगामी 8 फरवरी से राज्य में एक बार फिर छात्रों और शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाएगा। ताकि शिक्षा व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकें।