पुरकाजी ब्लॉक में लाखों का घोटाला
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना काल के बीच सैनिटाइजर व मार्क्स और विकास कार्यों में अधिकारियों ने जमकर लाखों रुपयो का घोटाला किया, दरअसल पुरकाजी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने सोमवार देर रात्रि पुरकाजी ब्लॉक में लाखों के घोटाले की परत उस समय खोल कर रख दी, जब विधायक जी BDO व ADO पंचायत और ग्राम सचिवों के साथ क्षेत्र में हुए कामों को लेकर मीटिंग कर रहे थे, जहां पूर्व प्रधानों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने वाटर कूलर, नलों को रिबोर, लाइट व ई-रिक्शा के साथ सैनिटाइजर और मार्क्स में लाखों रुपयो का घोटाला कर लिया, अधिकारियों द्वारा पुरकाजी ब्लॉक में किए गए लाखों के बड़े घोटाले की शिकायत भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने जिलाधिकारी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने को कहा तो वही वही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर भी कार्यवाई करने को कहा।
आपको बता दें भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने भौजाहेड़ी गांव में बने मंदिर में वाटर कूलर लगवाने के नाम पर पिछले महीने ही 1 लाख 30 हजार रुपये बैंक से निकाल लिए थे लेकिन आज तक भी मात्र कागजों के सिवा जमीनी स्तर पर वाटर कूलर नहीं लग पाया। मीटिंग के दौरान अधिकारियों से भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने क्षेत्र में नलों के रिबोर, सड़कें, लाइट, ई रिक्शा व वाटर कूलर की रसीदें मांगी लेकिन कोई भी अधिकारी ओरिजिनल रसीद नहीं दिखा पाया।
जी हां पुरकाजी ब्लॉक में सरकारी वाटर कूलर गांव में लगाने के नाम में लाखों रुपए का बड़ा घोटाला हुआ जिसमें एक वाटर कूलर 1 लाख 30 हजार रुपये का दिखाया गया, जबकि वाटर कूलर के मार्केट रेट मात्र 60 हजार रुपये है, पुरकाजी ब्लॉक इलाके के गांवो में 30 वाटर कूलर लगे जिनकी सरकारी कीमत 30 लाख 90 हजार रुपये कागजों में दिखाई गई, जबकि यह 30 वाटर कूलर मार्केट में 18 लाख रुपए की कीमत के है।
विकास कार्यों में पुरकाजी ब्लॉक के एडीओ पंचायत व गांव सचिवों ने फर्जी बिलों को लगाकर सरकारी खातों से लाखों की धनराशि का बिना विकास कार्यों के घोटाला किया, इसमें पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने पुरकाजी ब्लॉक के BDO व ADO के साथ गांव सचिवों से घोटाले की एक एप्लीकेशन पर साइन करा कर सख्त से सख्त कार्यवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
इस मामले पर अब देखना होगा कुछ अधिकारियों की जांच भाजपा विधायक की शिकायत पर कब तक पूरी होती है और कब तक पुरकाजी ब्लॉक के साथ मुजफ्फरनगर के अन्य ब्लॉकों में हुए करोड़ों के घोटाले में इन घोटालेबाज सरकारी अधिकारियों पर कार्यवाई होती है