SC ने जताई निराशा, किसानों की बातचीत पर नहीं कोई समाधान !
कृषि कानून के खिलाफ लगभग हो रहे डेढ़ महीने से प्रदर्शन पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी निराशा जाहिर कर दी है। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों के आंदोलन को आज 47 दिन होने जाने जा रहे हैं।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट में इन बिलों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई अभी तक जारी है।
आपको बता दें कि मामले की सुनवाई के दौरान नए कृषि कानून को लेकर जिस तरह से सरकार और किसानों के बीच बातचीत चल रही है। उस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इससे पहले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की सरकार के साथ आखिरी दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ सरकार की बातचीत में अभी तक गतिरोध बरकरार है।