देश में बढ़ते कोरोनावायरस के बीच सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा को शर्तों के तहत दी इजाजत
पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत दे दी है। कोरोनावायरस के मद्देनजर कहा जा रहा था कि यह जात यात्रा स्थगित की जा सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस जगन्नाथ यात्रा को शर्तों के तहत इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि प्लेग महामारी के दौरान भी रथयात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ यात्रा को भी हरी झंडी दिखा दी है।
देश में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है जिसके चलते बहुत ही जरूरी चीजें स्थगित की गई है। ऐसे में पूरी रथ यात्रा पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं डाली गई थी। इन याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई । इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबडे ने 3 जजों की बेंच गठित की थी। सभी याचिकाओं को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह बड़ा फैसला लिया है।