Sawan 2021: जानिए किस चीज से शिव का अभिषेक करने से कौन सी मनोकामना होगी पूरी!
महादेव का पसंदीदा सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. मान्यता है कि इसी महीने में शिव जी ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें विवाह के लिए हां कहा था. इस कारण ये महीना शिव और माता पार्वती दोनों को काफी प्रिय हैं. मान्यता है कि इस माह में श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान का पूजन किया जाए तो कोई असंभव कार्य भी संभव हो सकता है.
इस कारण महादेव के तमाम भक्त अपने अपने तरीके से उनकी पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद लेने की कामना करते हैं. अगर आपकी भी कोई ऐसी मनोकामना है जिसकी पूर्ति के लिए आप प्रभु से विनती करना चाहते हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसी चीजें जिनसे महादेव का अभिषेक करने पर वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं. शिवपुराण में अलग अलग मनोकामना के हिसाब से अलग अलग चीजों से भोलेनाथ का अभिषेक करने की बात कही गई है. आप भी जानिए इसके बारे में.
1. यदि घर में क्लेश रहता है, आर्थिक संकट लंबे समय से झेल रहे हैं तो सावन भर महादेव का अभिषेक गाय के दूध से करें और उनके समक्ष अपनी समस्या को रखकर उसे दूर करने की प्रार्थना करें.
2. अगर आप पंचामृत महादेव का अभिषेक करते हैं तो आपके सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे. अगर आप पूरे सावन ऐसा न कर सकें तो सावन के सोमवार में करें.
3. अकाल मृत्यु से बचाने और वंश वृद्धि करने के लिए गाय के घी से महादेव का अभिषेक करना चाहिए.
4. गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक करने पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में कभी धन की कमी नहीं होती.
5. यदि आपको किसी बीमारी ने लंबे समय से घेर रखा है तो आप सावन भर महादेव का शहद से अभिषेक करें.
6. यदि सुखी गृहस्थ जीवन की कामना है तो 40 दिनों तक रोज बेलपत्र से महादेव का अभिषेक करें और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
7. यदि सावन में धतूरे के एक लाख फूलों से महादेव का अभिषेक किया जाए तो वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं. जिनको संतान न हो, उनको इससे संतान की प्राप्ति होती है.
8. शत्रुओं के नाश के लिए सरसों के तेल से सावन भर महादेव का अभिषेक करें.
9. गंगाजल महादेव को अति प्रिय है. वे इसे अपनी जटाओं में धारण करते हैं. आप अपने परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए सावन में महादेव का गंगाजल से अभिषेक करें.
10. बौद्धिक और तार्किक क्षमता को बेहतर करने के लिए शक्कर मिश्रित दूध से महादेव का अभिषेक करना चाहिए.