समन के बावजूद सत्यपाल मलिक नहीं जाएँगे सीबीआई दफ्तर
सीबीआई के सम्मन भेजने के बाद अब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के केस ने अब एक नया मोड़ लिया है। मालिक ने अपने एक बयान में बताया की उन्हे सीबीआई दफ्तर नही जाना है, उनकी वहां जाने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा की वह चाहते हैं कि सीबीआई के अधिकारी उनकी बयान लेने खुद उनके आवास पर आएं। सीबीआई ने इसकी मंजूरी दे दी है, सीबीआई के अधिकारी 26-28 अप्रैल के बाद सत्यपाल के आवास जाकर उनका वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने लगातार भड़काऊ बयानों के बाद सियासत में गरमा गर्मी पैदा कर चुके हैं, अब ऐसे में ही सीबीआई से सम्मन आने के बाद माहोल और टाइट हो गया है। सम्मन आने की बाद कांग्रेस और आप सरकार ने केंद्र पर जांच एजेंसियों की दुरुपयोग पर फिर निशाना साधा है। अख्वाओं को गलत ठहराते हुए सत्यपाल से स्पष्ट किया की उन्हे सम्मन नही भेजा गया बल्कि किसी स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जा रहा है।