अखिलेश की 108 एंबुलेंस साबित हुई संजीवनी बूटी

इस वक्त उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरीके से ध्वस्त होती हुई नजर आ रही है, कहीं ऑक्सीजन नहीं है तो कहीं वेंटिलेटर नहीं है और कहीं तो मरीजों को लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही है, एंबुलेंस की स्थिति यह है कि जो सरकारी एंबुलेंस है, वह 24 घंटा 7 दिन लगातार चले जा रही है, मरीजों को इलाज के लिए लगातार अस्पताल पहुंचा रही हैं।

मगर शायद ही आपको यह पता हो कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में कुल कितनी सरकारी एंबुलेंस है और यह एंबुलेंस किसकी सरकार ने लाई गई और कितनी संख्या में लाई गई, इसके साथ-साथ इन एंबुलेंस ओं को लाने का फैसला कौन सी सरकार ने किया और कौन सी सरकार ने अमल किया।

उत्तर प्रदेश में जो सरकारी एंबुलेंस है वह तीन प्रकार की है, पहली 108 एंबुलेंस सेवा, दूसरी 102 एंबुलेंस सेवा और तीसरी ALEX एंबुलेंस सेवा, यह तीन तरह की एंबुलेंस सेवाएं इस वक्त उत्तर प्रदेश सरकार के पास है।

108 एंबुलेंस की बात करें तो इनकी संख्या पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 है, वही 102 एंबुलेंसओं की संख्या इस वक्त पूरे उत्तर प्रदेश में 2270 है और ALEX एंबुलेंसओं की संख्या इस वक्त पूरे प्रदेश में 250 है

इस वक्त लगभग सभी एंबुलेंस अपनी पूरी क्षमता पर लगातार काम कर रही हैं, वहीं अगर इस एंबुलेंस को लाने वाली सरकारों की बात करें तो, मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में जब मायावती की सरकार थी तो एंबुलेंस की बहुत बड़ी किल्लत थी, इसके लिए मायावती सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा गया स्वास्थ्य विभाग के द्वारा और उसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में एंबुलेंसओं की भारी कमी है और अधिक से अधिक एंबुलेंस की जरूरत है, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए

मगर जब तक उस पूरे प्रस्ताव पर कोई फैसला होता उससे पहले मायावती की सरकार चली गई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने यह प्रस्ताव फिर से अखिलेश यादव के सामने रखा गया और अखिलेश यादव ने 988 एंबुलेंस को एक साथ हरी झंडी दे दी, इसके बाद अखिलेश यादव ने 2015 में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश को 500 एंबुलेंस दी और इन एंबुलेंस में 108 102 और ALX तीनों एंबुलेंस शामिल थी

मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव की सरकार में लगभग 25 सौ के आसपास एंबुलेंस को उत्तर प्रदेश की जनता को समर्पित किया गया, इसके बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई और अभी तक लगभग योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले 4 सालों में लगभग 600 से लेकर 700 के आसपास एंबुलेंस को उत्तर प्रदेश की जनता को दिया गया है।

कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में बड़ी संख्या में एंबुलेंस को खरीदने का फैसला अब उत्तर प्रदेश के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रहा है और अखिलेश सरकार में ली गई एंबुलेंस इस वक्त उत्तर प्रदेश की जनता के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button