संजय निषाद के खिलाफ निकला गैर जमानती वारंट: यूपी
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर सीजेएम कोर्ट ने 2015 मे हुए सहजनवा थाना इलाके मे हिंसा के आधार पर गैर जमानती वारंट जारी किया है । उनकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी शाहपुर पुलिस को दी गई है और उन्हे 10 अगस्त तक गिरफ्तार करके पेश होने का आदेश दिया गया है ।
सात साल पहले उन पर आरक्षण मांग रहे आंदोलनकारियो को भड़काने का आरोप लगाए गया है । जिसमे आंदोलनकारी रेलवे ट्रक पर बैठ गए थे और यह विवाद भड़ गया था साथ ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था । सूत्रो के अनुसार इस विवाद मे एक शख्स की मौत भी हो गई थी और 24 पुलिसवाले घायल हो गए थे । यह आंदोलन सहजनवा थाना इलाके मे चल रहा था ।
आंदोलन ओर भी उग्र हो गया था आंदोलनकारी पुलिस से भिड़ गए थे जिसमे आंदोलनकारियो ने पुलिस के वाहनो पर आग लगा दी । सूत्रो के अनुसार संजय निषाद के साथ ओर भी लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है ।