महंगा है पर दिल जीत लेगा सैमसंग का यह 5G फोन
सैमसंग ने अपना एक और फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है | इस फोन का नाम Samsung W20 5G है | फोल्डेबल फोन को लेकर ग्राहकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है | ग्राहकों की दिलचस्पी की वजह इसका लुक और बॉडी है जो बाकी स्मार्टफोन से एकदम अलग है | इसमें फोल्ड करने के लिए बाडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे कि इस फोन को किताब कि तरह खोल और बंद कर सकते हैं |
सैमसंग ने इससे पहले एक और फोल्डेबल फोन रिलीज़ किया था | इस फोन का नाम गैलेक्सी फोल्ड था जिसकी कीमत 1.65 लाख थी | ये फोन गैलेक्सी फोल्ड से बहुत हद तक मिलता जुलता है |
गैलेक्सी फोल्ड की ही तरह इसमें भी दो स्क्रीन है, एक सेकंड्री और एक प्राइमरी डिस्प्ले है | एक स्क्रीन बड़ी है जो फोन फोल्ड करने के बाद मेन स्क्रीन बन जाती है | वहीं स्क्रीन के साइज़ की बात करें तो इसका साइज़ 7.3 इंच है और दूसरे स्क्रीन का साइज़ 4.6 है | इसमें HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है |
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें कुल मिलाकर छह कैमरे हैं | तीन कैमरा सेटअप बैक पैनल पर लगा है, एक 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, और दस मेगापिक्सल डुअल कैमरा दूसरे फोल्डेड स्क्रीन में लगा है | बैक पैनल में लगे कैमरे में दो 12 मेगापिक्सल का है और वाइड एंगल लेंस 6 मेगापिक्सल का है |
इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी लगाया गया है | बैटरी का पावर 4,235mAh है | इसमें Snapdragon 855 Plus chipset दिया गया है जो कि 5G को सपोर्ट करेगा | स्टोरेज और स्पीड के हिसाब से इसमे 12GB RAM और 512GB स्टोरेज रखा गया है |