समाजवादी पार्टी के युवजन सभा ने इस तरह किया बजट को लेकर प्रर्दशन
उत्तर प्रदेश मे आए बजट को लेकर राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा ने घुनघुना बजा कर नाराजगी जताई और और इस प्रदर्शन के दौरान इस बजट को जुमला भी बताया. और इस बजट में महिला , युवा,और शिक्षा जैसे समाज की समस्याओ को नहीं लाया गया है और नहीं इस बजट से आम जनता खुस है