समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को ट्वीट करना मंहगा पड़ा, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को ट्वीट करना मंहगा पड़ गया है। चौधरी रोहित यादव ने किसान समर्थन को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए चैधरी रोहित के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं रोहित सिंह की अगर माने तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभी तक रोहित से समपर्क नही किया है जिसको लेकर रोहित यादव ने खासी नाराजगी जाहिर की हैं।
ये भी पढ़ें-1 तारीख से चल रहे हाफिज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
जिला समाजवादी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी के खिलाफ भ्रामक ट्वीट करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हाल ही में किया गया ये ट्वीट खासा वायरल हो रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने रोहित को राजधानी तलब किया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होने के बाउजूद भी अभी तक पार्टी कार्यकताओं द्वारा रोहित को लेकर कोई भी संवेदना या बयान जारी न किए जाने के चलते रोहित सिंह ने अपनी नाराजगी खुलेरूप से जाहिर की है। इसी के साथ ही रोहित ने भाजपा सरकार को घेरते हुए भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।