समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, 6 प्रत्याशियों के नाम का एलान।
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दिया है।
बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक, लालगंज से दरोगा सरोज और भदोही से तृणमूल कांग्रेस को टिकट दिया गया है।
समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा की गई थी। INDIA गठबंधन की बैठकों के दौर के बीच ये लिस्ट जारी की थी।सपा की पहली लिस्ट में 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं. 11 OBC उम्मीदवारों में 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल समुदाय से हैं। सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया है।
एटा और फर्रूखाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया थाजबकि सपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।