सपा के फिरोजाबाद के एमएलए ने बीजेपी पर किया ऐसा वार कि हो गया हंगामा
उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी से फिरोजाबाद जनपद में एकमात्र विधायक हरिओम यादव ने बीजेपी(BJP) पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की सरकार और बीजेपी पर गरीबो का ख्याल न रख महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की नीतियों पर भी निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर राष्ट्रवाद और पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव जीतने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास रोजगार, युवाओं के लिए नीतियां, छात्र-गरीबों-किसानो के हित में किया कोई काम नहीं है। सरकार देश में विकास करने में विफल रही है।
फ़िरोज़ाबाद(Firozabad) से समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के विधायक हरिओम यादव(hariom Yadav) ने प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाए जाने पर सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने महंगाई के बढ़ने की वजह से जनता को हो रही परेशानियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता का शोषण कर रही है। बिजली की बढ़ी हुई दरों का सबसे ज्यादा असर किसानों, गरीबों और छोटे दुकानदारों पर पड़ेगा। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, चार-पांच बार गैस के दाम बढ़ाए और अब बिजली के दाम बढ़ाए हैं। कभी न भरने वाला पेट लेकर सरकार प्रदेश के गरीब किसान और कमजोर लोगों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सरकार की नीतियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी(Demonetization) और GST, दोनों नीतियां भ्रष्टाचार का नतीजा थी। इन नीतियों की वजह से कृषि प्रधान देश में ही किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहा है। महंगाई की वजह से गरीब किसान भुखमरी की कगार पर हैं। पेट भी न भर पाने की वजह से किसान सपरिवार आत्महत्या कर रहे हैं। भ्रष्टाचार(Corruption) को लेकर नेता हरिओम यादव ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है। वहीँ भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आजकल भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पार्टी का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग देश को लूटने में लगे हैं।
अतुल कुमार यादव की रिपोर्ट