आज़म खान के बेटे के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला !
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनके विधायक बेटे
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जबकि मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी कर दिया है.
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती आजम खान के परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही है. 13 सितंबर को आजम खान और अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश होना था. जबकि वकील ने कोर्ट में आजम खान के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. वहीं गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट में फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में सुनवाई होनी है.