समाजवादी पार्टी के नेता को फिर लिया गया घेरे में।
समाजवादी पार्टी के नेता को फिर लिया गया घेरे में।
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी चुनाव के समय समाजवादी पार्टी पर लगातार वार हो रहे है । हाल ही में पार्टी के प्रवक्ता पर FIR तो कभी पार्टी के ही पूर्व कार्यकर्ता को विपक्षी दल का उम्मीदवार खड़ा कर देना। ऐसे ही समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी से संबंधित इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। खबर के अनुसार अबू आजमी से संबंधित कई कंपनियों के खिलाफ इनकम टैक्स ने अपनी कार्रवाई करी है।
कोलकाता , दिल्ली ,उत्तरप्रदेश समेत मुंबई में बसी कंपनियों में छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन शहर के 30 अलग-अलग लोकेशन पर जारी है। कंपनी पर काले धन को सफेद धन में तब्दील करने का आरोप लगाया गया है ढाई सौ करोड़ से भी ज्यादा काले धन को कानूनी रूप से तब्दील किया गया है। जैसे कि आपको बता दें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अभी तक अपनी टीम को लेकर अबू आजमी की आवाज में नहीं पहुंचा है ।