समाजवादी पार्टी को इन सीटों पर फायदा, BJP का ये है हाल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज जनता के फैसले का दिन है. यूपी विधानसभा चुनाव  के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच बड़ी खबर है कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिल गया है. जबकि समाजवादी पार्टी को 2017 के मुकाबले 45 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है. अभी तक कुल 310 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इन रुझानों में बीजेपी 227 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा 107 बढ़त बनाई हुई है. बीएसपी 6 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.

सरधना से संगीत सोम अपने निकटम उम्मीदवारा से करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बलिया नगर से बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह आगे हैं. सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे चल रहे हैं.सबसे अधिक उतार चढ़ाव यूपी की फाजिल नगर सीट पर है. यहां पर स्वामी प्रसाद मौर्य फिर पीछे हो गए हैं. गाजियबाद शहर और साहिबाबाद से बीजेपी आगे है. हाथरस की तीनों सीट और बुलंदशहर की सभी सातों सीट पर बीजेपी आगे है. वहीं सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सीटों पर आ रहे रुझानों पर प्रतिक्रिया दी है. शर्मा ने कहा कि रुझानों पर तो नहीं बोलना चाहिए लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यूपी की जनता ने भाजपा को चुना है. शर्मा ने कहा कि यूपी चुनाव में हमें बहुमत मिलेगा. जनसंदेश हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं और मुझे लगता है कि अति उत्साह बहुत नुकसानदायक होता है. रुझानों में बीजेपी 227 सीट और सपा गठबंधन 107 सीट पर आगे है.

Related Articles

Back to top button