समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के महेंद्र चौहान की हुई पिटाई, समर्थन में उमडा जन सैलाब
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव की कलेक्ट्रेट परिसर में हुई पिटाई के मामले में आज चौहान सभा द्वारा थाना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बुनकर कालोनी के पास बड़ी संख्या में पहुँचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है । वही चौहान सभा के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौजूद है जो चौहान सभा के लोंगो के समझाने का प्रयास कर रही है ।
ये भी पढ़ें-Budget 2021: भविष्य में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने को तैयार स्वस्थ भारत – निर्मला सीतारमण
आपको बताते चले कि पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान को 1 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में करणी सेना भारत और भाजपा के लोंगो ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद चौहान सभा के लोंगो के साथ ही समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों एक साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है वही , इस प्रदर्शन से जिला प्रशासन दबाव में आकर करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया था । वही 12 घंटे के अंदर जिलाध्यक्ष को कोर्ट द्वारा जमानत मिल गई थी जिसके बाद इसका विरोध और बढ़ गया है चौहान सभा के लोंगो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हल्की धाराओं में केश दर्ज किया गया था जिसके लिये करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष को जमानत मिल गई । हम लोंग इसका विरोध कर रहे है । अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी गैंगेस्टर एक्ट के द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई तो आगे आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका जवाब दिया जाएगा ।