बनारस में मां गंगा की गोद मे ये क्या?आप जानेंगे तो नहाना छोड़ देंगे!
जिस गंगा को काशी और यहां आने वाले श्रद्धालु मां मानकर पूजन करते है उस गंगा में इन दिनों धर्म का खिलवाड़ होता देख अब काशीवासी गंगा घाट के किनारे बैठ विरोध करने को मजबूर हो गए है। दरसअल इन दिनों गंगा में स्नान और यहां आने वाले लोगो को सुविधा को देख गंगा की गोद मे शौचालय बना दिया गया है। ये बायोटायलेट गंगा में जो बोट चलती हैं उनके ऊपर बना दिये गए है। इस मुद्दे पर अब समाजवादी पार्टी काशीवासियों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर चुकी है। शहर के दशाश्वमेध घाट पर समाजवादी पार्टी और नाविक समाज के लोगो ने मुहँ पर काली पट्टी बांध हाथो में स्लोगन की तख्तियां लेकर विरोध शुरू किया है। इन प्रदर्शनकारियों की माने तो ये आंदोलन जब तक चलेगा जब तक यह शौचालय नही हटाया जाता और जैसे जैसे आंदोलन का समय बढ़ेगा आंदोलन और बड़ा रूप लेता जाएगा।
इन लोगो की मांग है की बायोटायलेट जल्द से जल्द हटाए जाए | इन टॉयलेट की वजह से गंगा में गन्दगी फैल सकती है | लोगो का कहना हैं की यहाँ दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं पूजा करते हैं और वह सब यही चाहते हैं की इस तरह की गन्दगी न फैली हो | इस तरह से एक तरफ जहाँ हम गंगा को साफ़ करने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ इस तरह से बोट के ऊपर टॉयलेट बनाने गन्दगी बढ़ेगी ही |