समाजसेवी ने खुद से बनाए मॉस्क जनता को किए वितरित
मीरगंज। अपने घर में इस कठिन परिरिस्थिती में लॉक डाउन के समय हर कोई अलग-अलग प्रकार से समय व्यतीत कर रहा है। कोई संगीत बजाकर कोई न्यूज़ देखकर तो कोई घर वालों के साथ गेम खेलकर। ऐसे समय में समाजसेवी अरविंद यदुवंशी अलग सोच लेकर अपने घर में कोरोना वायरस के बचाव व निःशुल्क वितरण हेतु अपने हाथ से मास्क बनाकर समाज सेवा की एक नई मिसाल दे रहे हैं।
आज समाजसेवी अरविंद यदुवंशी ने पिछले 2 दिन से तैयार किए मास्को को गोपाल कुमार के साथ जाकर अब्दुल्लागंज में ब्रह्ममा स्वरूप व सलामत गंज में सर्वेश आज़ाद एवं कुल्चा खुर्द में होते लाल जैसे जिम्मेदार लोगों को मास्क पहुंचाए जिससे गांव के जरूरतमंद लोगों को मास्क मिल सके तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सके अरविंद यदुवंशी का कहना है कि समाज के हित में यह कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते तथा हम इस कठिन परिस्थिति में अपने जीवन के इन पलो को ब्यार्थ नहीं जाने देंगे , समाज के हित के लिए काम करते रहेगें।
जमशेद खान बरेली