Bigg Boss : वीकेंड के वार में सलमान खान ने लगाईं शहनाज़ गिल की क्लास
बिग बॉस में हफ्तेभर के बाद आ चुका है वीक एडं का वार | जैसा कि हम सभी को पता है कि वीकएंड के वार में कोई न कोई घर का सदस्य सलमान के गुस्से का शिकार होता ही है | तो इस बार कौन हौगा सलमान के गुस्से का शिकार और कैसा होने वाला है आज का वीक एंड का वार वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं | आज के वीक एंड के वार में सलमान के गुस्से का शिकार होने वाली है उन्ही की चहेती शहनाज गिल |
जी हां यकीन नहीं हो रहा होगा | हमें भी नहीं हो हुआ था साथ ही महिरा और मधुरिमा तुली की भी क्लास लगने वाली है | दरअसल सबसे पहले तो सलमान माहिरा और शहनाज को बुलाएंगे, जिनके सामने दो बॉक्स रखे होंगे | सलमान घरवालों से कहेंगे कि घर में कौन सबसे ज्यादा जेलस होता है | उसका नाम उसके बॉक्स में पर्ची डालों | सबसे ज्यादा पर्ची शहनाज के बॉक्स में आएंगी | जिसे देखकर शहनाज रोने लगेंगी और कहेंगी कि वो जेलस नहीं होती हैं | ये सब सलमान टीवी में देख रहे होतें है | इसी बात पर शहनाज को सलमान डांटेंगे पर कहेंगे कि शहनाज अगर घरवालों को लगता कि आप जेलस होती हैं, तो होती होगी, लेकिन शहनाज इसी बात पर रोती रहेंगी और खुद को थप्पड़ मारेंगी | ये सब देखकर सलमान खुद को गुस्सा होने से रोक नहीं पाएं और शहनाज से कहेंगे कि शहनाज ये सब ड्रामा बंद करो, लेकिन शहनाज रोती रहेगी और कहेगी कि मुझे नहीं रहना इस घर में | तभी सलमान और गुस्सा हो जाएंगे और कहेगे कि घरका दरवाजा खोल दो |
इसके बाद शहनाज भी गुस्से में दरवाजे की तरफ जाएगी | तभी सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को चुप कराने जाएंगे, लेकिन सलमान सिद्धार्थ को बोल देंगे कि शुक्ला जी आप शहनाज से दूर रहो इसका अब बहुत ज्यादा हो गया है | सब अंदर लिंविंग रुम में आ जाएंगे लेकिन शहनाज गार्डन एरिया में रोती रहेंगी | इस दौरान सिद्धार्थ कई बार शहनाज को चुप कराने आएंगे | फिर सलमान सिद्धार्थ से कहेंगे कि रहने दो आना है तो आ जाएंगी और इस तरह शहनाज पूरे वीक एंड के वार से बाहर रहेंगी | इसके बाद सलमान 3 वीडियो दिखाएंगे पहली शहनाज और सिद्धार्थ की जिसमें शहनाज सिद्धार्थ को मारती दिखेंगे | दूसरी मधुरिमा और विशाल की, जिसमें मधुरिमा विशाल को मारते देखेंगी औऱ तीसरी माहिरा औऱ पारस कि जिसमें पारस माहिरा को थप्पड़ मारते दिखेंगे | सबसे पहले सलमान सिद्धार्थ से कहेंगे की सिद्धार्थ शहनाज ने तुम्हे मारा लेकिन तुमने कोई रिएक्ट क्यों नहीं किया | तभी सिद्धार्थ हंसेगे औऱ कहेंगी कि सर हमारा ये चलता रहता है | सलमान कहेंगे कि लेकिन बाहर इसको एडिट करके खूब खींचतान हो रही है | तभी सिद्धार्थ कहेंगे कि सर ये सब आपका कमाल है | आखिरी बार जब आपने कहा था कि मैं और पारस शहनाज कि बुराई करते है माहिरा को उठाने के लिए, इसको शहनाज ने सीरियस ले लिया था इसीलिए उसने एसा रिएक्ट किया था | तभी सलमान हंसेगे | देखा आपने अब तो सलमान भी मानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के लिए कितने बदल गए हैं |