कोरोना टीका की बजाय लगाया सलाइन सेलूशन का इंजेक्शन
पेरिस फ्रांस के उत्तरी एपरने शहर में कोविड वैक्सीन के स्थान पर 140 लोगों को गलती से सलाइन सेलूशन का इंजेक्शन लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
फ्रांस के ब्लेयु रेडियो के अनुसार एपर्ने में अधिकारियों ने मंगलवार को हुई इस घटना की जांच की। यह गलती कैसे हुई इसके बार में खुलासा नहीं किया गया।
सलाइन सेलूशन नमक और पानी का हानिरहित मिश्रण है जो शरीर के तरल पदार्थ के समान है। जिन्हें इस घोल का इंजेक्शन दिया गया उनमें से कुछ को पहले की फाइजर का कोरोना टीका लगाया जा चुका था जबकि अन्य को बुधवार को टीका लगाने के लिए बुलाया गया है।