दिवाली से पहले शिक्षकों के खाते में आ जाएगी सैलरी, जल्द ही मिलेगा…
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार से शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बातचीत की, ज्ञापन भी सौंपा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 69000 भर्ती शिक्षकों के एरियर के लिए आश्वस्त किया। साथ ही कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को उनके उपस्थिति प्रमाण पत्र शीघ्र प्रदान कर उनके एरियर भुगतान करा दिए जाएंगे।
सभी लंबित चयन वेतनमान आगामी एक सप्ताह में निस्तारित कर दिए जाएंगे। मेटरनिटी लीव व मेडिकल अवकाश किसी भी दशा में रोका नहीं जाएगा। साथ ही रसोइयों के लिए मानदेय के लिए दीपावली से पूर्व भुगतान कराने की भी बात कही। इसके साथ साथ दिवाली से पहले शिक्षकों को सितंबर व अक्तूबर दोनों माह का वेतन उनके खातों में भेजा जाएगा। राजीव वर्मा, केशव दीक्षित प्रदेश संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी पी बघेल,अशोक जादोन जिला कोषाध्यक्ष,धर्मेंद्र चाहर, केके शर्मा, पूजा खंडेलवाल, अरुण सिंह, निधि श्रीवास्तव, रवि सिंघल, निधि वर्मा, मनोज मुदगल, नारायन हरि यादव, चेतन शर्मा, प्रवेश शर्मा, संतोष,भावेश आदि उपस्थित रहे।