बृजभूषण को साक्षी मालिक की खुली चुनौती, कहा निर्दोष हैं तो नार्को टेस्ट करवाए बृजभूषण
नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है और पहलवान किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नही है। आज दिन में पहलवानों की टुकड़ी ने एक प्रेस वार्ता की जिसमे पहलवान साक्षी मालिक ने बृजभूषण सिंह को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने बृजभूषण को नार्को टेस्ट कराने और खुद को निर्दोष साबित करने की खुली चुनौती दी है।
साक्षी मालिक ने कहा कि अगर WFI चीफ बृजभूषण को सात महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न केस को गलत साबित करना है तो वे नार्को टेस्ट करवाएं।
साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं। सभी महिला पहलवान जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं। वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा- हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के एड-हॉक पैनल के तहत हों। अगर बृजभूषण किसी भी तरह से इसके कार्यक्रमों में शामिल हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे। दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। रोज नए घटनाओं का आमना सामना हो रहा है।