छपरा के सैदपुर भूमि अधिग्रहण अवरोध आंदोलन हुआ समाप्त

 

दिघवारा स्थानीय प्रखंड के सैदपुर गांव एवं रामपुर आमी गांव के बीच निर्माणाधीन फोर लेन सरक में बनने वाले रेल आर ओ बी में ग्रामीणों के द्वारा जारी गतिरोध गुरुवार को उस वक्त समाप्त हो गया जब पूरे अनुमण्डल के प्रसासनिक पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुँच कर सम्बंधित भू स्वामियों को समझाकर अधिगृहित भूमि पर से अवरोधों को हटवाने का कार्य शुरू कराया।

ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर छपरा हाजीपुर एक्सप्रेस वे के बीच आर ओ बी निर्माण कार्य होना है।अधिग्रहण के पेंच के कारण कई वर्षों से कार्य बन्द था।इस आर ओ बी के बनजाने से दिघवारा से लेकर छपरा तक एक्सप्रेस वे पर यात्रा शुरू हो जाएगा।

इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमण्डल अधिकारी सोनपुर सुनील कुमार ए एस पी सोनपुर अंजनी कुमार डी सी एल आर शिव रंजन सी ओ दिघवारा प्रवीण कुमार बी डी ओ दिघवारा शशि प्रियवर्मा जिला पार्षद प्रतिनिधि जनार्दन सिह मधुकोन कम्पनी के प्रतिनिधि रत्नेश रतन रत्नेश सिह मनोज श्रीवास्तव दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेस कुमार के साथ अनुमण्डल क्यू आर टी टीम मौजूद थीं

Related Articles

Back to top button