सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्य गैंग का हुआ पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश, सहारनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर अंतर राज्य गैंग के 10 सदस्यों को सात अदद बड़े ट्रक मय फर्जी आरसी व ट्रकों के चेसिस नंबर बदलने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार! पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली का है

जहां क्राइम ब्रांच व सहारनपुर नगर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर 10 अभियुक्तों को मय 07 ट्रक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की,

गिरफ्तार अभियुक्त चोरी व फाइनेंस किए गए ट्रकों को कम दामों में लेकर उनके चेसिस नंबर व इंजन नंबरों को मिटाकर आरटीओ आफिस से सेटिंग करके फर्जी तरीके से फर्जी पतों व अपने पतो के कागजात आदि दे|

 ये भी पढ़े – बीएसएफ के दो जवान हुए लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

करकर फर्जी आरसी बनवाकर प्रयोग कर मुनाफे के लिए लोन करवा देते थे यह गैंग फाइनेंस कंपनियों से मिलकर ट्रक का लोन करा लेते थे तथा अरुणाचल प्रदेश से एनओसी करा कर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से फर्जी आरसी तैयार करा लेते थे! अभी इस पर मामले में गठित टीम ओर भी वर्क कर रही है उम्मीद है कि इस अंतरराज्य गैंग के द्वारा ओर भी खुलासे जल्द ही किये जाएंगे!

एसएसपी सहारनपुर डॉ एस चनप्पा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि यह गैंग चोरी व फाइनेंस किए गए ट्रकों के फर्जी कागजात तैयार करवा कर दोबारा उन ट्रकों पर लोन करवा कर आदान प्रदान करने का काम किया करते थे इस पूरे मामले में जहां से यह अभियुक्तगण फर्जी कागज बनवाया करते थे उन बाबू लोगों की संलिप्तता भी पाई गई है और इसकी और भी डिटेल निकलवाई जा रही है|

 

Related Articles

Back to top button