सहारनपुर पुलिस ने अपराधियों पर की सख़्ती…

सहारनपुर चुनाव से पूर्व जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा मुख्य-मुख्य ताबड़तोड़ कार्रवाई का विवरण, सहारनपुर पुलिस की अपराधियों पर सख़्ती का बड़ा असर…11 बिंदुओं में जानें पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही।

1-जनपद में 1285 अवैध शस्त्र, 1161 जुआ अधिनियम, 737 एनडीपीएस व 2346 अवैध शराब के अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजे गए।

2-जनपद में 733 देशी पिस्टल, 7 देशी रिवाल्वर, 1141 कारतूस, 536 चाकू, तीन शस्त्र फैक्ट्री बरामद की गई है।

3-जनपद में 37097 लीटर अंग्रेजी/ देशी शराब व 174 शराब भट्टी नष्ट की गई।

4-जनपद में 641 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

5-जनपद में हत्यारे/लुटेरे/चोर/ नकबजन/गौकश आदि 691 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

6-जनपद में 1314 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा की कार्रवाई की गई तथा 130 अभियुक्त जिला बदर कराए गए उनमें से 48 जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

7-जनपद में हत्यारे/लुटेरे/चोर/ नकबजन/गौकश आदि के अपराधों में संलिप्त 55 अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खोली गयी है।

8-जनपद में 81 पुलिस मुठभेड़ के उपरांत 178 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा मुठभेड़ में दो अपराधी मृत तथा 25 अपराधी घायल हुए हैं।

9-जनपद में 36 अपराधियों के शस्त्र निलंबित/निरस्त कराए गये हैं।

10-जनपद में अब तक धारा 107/ 116 के अंतर्गत 11433 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई गई।

11-जनपद में 430 अभियोगों संलिप्त 487 अभियुक्तों को प्रभावी पैरवी कर सजा करायी गयी।

Related Articles

Back to top button