सहारनपुर : बन्द पड़ी शुगर मिल चलवाने पर किसानों ने शुरू किया धरना….
बेहट(सहारनपुर) : शाकुम्भरी शुगर मिल चलवाने को लेकर किसान संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन “लोकशक्ति” ने भी अपना समर्थन दिया है। यूनियन से जुड़े किसानों ने शाकंभरी शुगर मिल चलाने की मांग को लेकर मिल गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया और अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बेहट को सौंपा।
बता दे कि तहसील बेहट के गांव टोडरपुर स्थित शाकुंभरी शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज पिछले करीब 7 वर्षों से बंद है। जिसके चलते फैक्ट्री से जुड़े किसान- मजदूर आज भुखमरी व बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। मिल चलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति दल बल के साथ किसान संघर्ष समिति के समर्थन में उतर आई है। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने मिल गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि मिल चलाने की मांग को लेकर आगामी 7 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं सहित मिल परिसर में समाधि ली जाएगी एवं मिल गेट पर क्षेत्रीय किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इतना ही नहीं यदि जरूरत पड़ी तो किसान अपनी जान देने से भी पीछे नही हटेंगे। किसान नेता चौधरी हाशिम ने कहा कि शाकुम्भरी शुगर मिल बंद होने के कारण क्षेत्रीय किसानों एवं मजदूरों का जीवन आज बदत्तर हो चुका है, लेकिन मिल प्रबंध तंत्र किसानों एवं मजदूरों की लगातार अनदेखी कर उन्हें संघर्ष करने को मजबूर कर रहा है। आज किसान कर्ज के दलदल में डूबा हुआ है मजदूर बेरोजगारी की कगार पर है।