धनघटा सीट से सफाई कर्मचारी गणेश चंद्र चौहान भारी मतों से हुए विजयी, कहा- BJP ने दिया संदेश कोई भी छू सकता है उंचाई
धनघटा सीट पर सफाई कर्मचारी गणेश चंद्र चौहान ने सपा उम्मीदवार को दी मात
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले सफाई कर्मचारी गणेश चंद्र चौहान ने 10,553 मतों से जीत हासिल कर ली है. गणेश चंद्र चौहान ने संत कबीर नगर की धनघटा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसके बाद उन्हें इस चुनाव में जीत भी मिली है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को संदेश दिया है कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पैर धोए और संदेश दिया सफाई कर्मचारी छोटे नहीं होते है. अगर वह समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं, तो ये दर्शाता है कि वे निश्चित रूप से महान हैं.
PM honoured sanitation workers in Allahabad (Prayagraj), he washed their feet & sent the message that sanitation workers can't be lowly. If they are cleaning the dirt of society, it shows they are definitely great: Ganesh Chandra Chauhan, BJP's winning candidate from Dhanghata pic.twitter.com/4UgfEjNM74
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2022
गणेश चंद्र चौहान ने बताया कि कोरोना के दौरान वह रिक्शा चालकों के लिए वाहन में पूरी-सब्जी लेकर जाते थे. संत कबीर नगर में बिहार के कई लोग रहते हैं. जब मुझे टिकट दिया गया तो वह मुझसे मिले आए और भावुक हो गए. जिस दिन मुझे जीत मिली. रिक्शा वाले आए और मुझे गले लगा लिया.
भाजपा प्रत्याशी ने सपा के अलगू चौहान को दी मात
पिछले 55 साल से धनघटा विधानसभा सीट आरक्षित कोटे में ही है. साल 2009 के परिसीमन में यह सीट हैंसर विधानसभा से बदलकर धनघटा के नाम से हो गई, लेकिन इस बार भी सुरक्षित कोटे में ही रही. इस सीट ने यूपी सरकार को कई मंत्री व प्रभावशाली नेता भी दिए. वर्तमान में यह सीट प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान के खाते थी जो 2017 में यहां से भाजपा के विधायक चुने गए थे. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें गोरखपुर की खजनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया था. यहां से भाजपा ने संघ से जुड़े गणेश चन्द्र को उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद उन्होंने सपा के अलगू चौहान को मत देकर विजयी हुए. वहीं कांग्रेस से शांति देवी और बसपा से संतोष बेलदार भी मैदान में थे.