फिर से गहलोत के खिलाफ बग़ावत पर उतरे पायलट
राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच लड़ाई का कारण साफ होता दिख रहा है । जाहिर है कि उनके आड़े कोई न कोई बात हर बार सामने आ जय है।अब एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने हैं ।
कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के सचिन पायलट एक बार फिर से मुखर हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उन्होंने फिर से मोर्चा खोल दिया है। अब की बार जो मोर्चा खोला है वह एक बड़ा कदम बताया जा रहा है। उन्होंने कहा अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल से जयपुर की शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि 45,000 करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं वसुंधरा राजे सरकार में।हम ने इसका विरोध किया, लेकिन यह कागजी साबित हुआ। अब समय आ गया है इस घोटाले का जवाब लेने का। उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले हम पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। यह सारे घोटाले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय के बताए जा रहे हैं।सचिन पायलट ने अपने घर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरे कहने पर विपक्ष को पत्र लिखकर इसका जवाब मांगा था। उसके बाद वह जवाब नहीं आया कुछ दिन बाद दूसरा पत्र लिखा गया उसका जवाब भी नहीं आया। अब समय है उचित और ठोस कार्रवाई करने का। समय आ गया है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।