एलेक्सी नेवेलनी की गिरफ्तारी को रूस की अदालत ने ठहराया सही
माॅस्को : रूस की एक अदालत ने विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी की 30 दिन की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देने से इनकार कर दिया है।
माॅस्को क्षेत्र के खिमकी सिटी कोर्ट के जज मुसा मुसायेव ने कहा कि नवेलनी के मामले में अदालत की ओर से दिए गए फैसले में कोई बदलाव नहीं होगा।
नवेलनी के वकील वादिम कोबजेव ने बताया कि उनकी टीम अदालत के फैसले को चुनौती देना जारी रखेगी। कोबजेव ने कहा कि निश्चित रूप से इस मामले को लेकर अपीलीय अदालत में जायेंगे और यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में भी अपील की जायेगी।
दरअसल, 17 जनवरी को जर्मनी से लौटने के तुरंत बाद एलेक्सी नवेलनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें गबन के एक आरोप में दोषी ठहराया गया था।
मास्को की एक अदालत दो फरवरी को नवेलनी के ऊपर लगे धोखाधड़ी के मामले में सजा देने पर विचार करेगी।
गौरतलब है कि रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के विरोध में पिछले शनिवार को देश के कई हिस्सों में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए थे।
सरकार ने इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।