”लूनर गेटवे’’ परियोजना पर विशेषज्ञ समूह से बाहर हुआ रूस

मॉस्को , रूस के चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले प्रस्तावित स्पेस स्टेशन ‘लूनर गेटवे’ परियोजना में अपनी अपर्याप्त भूमिका पर असंतोष व्यक्त करने के बाद उसे इस पर चर्चा करने वाले विशेषज्ञ समूह से बाहर कर दिया गया है।


अंतरिक्ष उद्योग के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “रूसी प्रतिनिधियों को इस विषय पर चर्चा से बाहर कर दिया गया है। उन्हें मेल सूची, वार्ता और सामग्री तक पहुंच से भी बाहर रखा गया है।”

ये भी पढ़े- रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,127 नए मामले


सूत्र के मुताबिक, यह फैसला रूस की ओर से परियोजना में अपनी सीमित भूमिका को लेकर बार-बार असंतोष जताने के बाद आया है।

Related Articles

Back to top button