रूस में कोरोना का कहर जारी- पहली बार एक दिन में 900 से अधिक लोगों की हुई मौत

मास्को- भारत में जहां कोरोना का कहर थमता हुआ नज़र आ रहा है वहीं, रूस में कोरोना का  प्रकोप जारी हैं। बता दें कि रूस में  पहली बार बुधवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या 900 को पार कर गई। 
 

ऐसे समय सामने आया है जब देश में टीकाकरण की दर कम है और सरकार नए मामलों पर काबू के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की इच्छुक नहीं है।
 

रूस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बुधवार को 929 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को 895 मरीजों की मौत होने की रिपोर्ट थी। टास्क फोर्स ने बुधवार को संक्रमण के 25,133 नए मामले सामने आने की भी पुष्टि की।
 

बहुत कम रूसी नागरिक टीका लगवा रहे हैं
 क्रेमलिन ने आरोप लगाया है कि बहुत कम रूसी नागरिक टीका लगवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तक, रूस के 14.6 करोड़ लोगों में से लगभग 33 प्रतिशत को कोरोना वायरस टीके की कम से कम एक खुराक मिली थी जबकि 29 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
 

संक्रमण और मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बाद भी सरकारी अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने के विचार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार पर काबू के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कदम उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button