सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुकैय्या आरिफ का काेराेना से निधन
पीलीभीत काेराेना ब्रेकिंग
सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुकैय्या आरिफ का काेराेना से निधन, बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार, रुकैय्या आरिफ सपा से पूर्व कैविनेट मंत्री आैर शहर विधानसभा क्षेत्र से 5 वार रहे विधायक हाजी रिहाज अहमद की थी बेटी, बीते 29 अप्रैल काे पिता रिहाज अहमद का भी काेराेना से हुआ था निधन,
पिता के बाद अब बेटी रुकैय्या आरिफ का भी कोरोना से निधन,एक सप्ताह के अंदर बाप बेटी हारी कोरोना से जंग
जिले में शोक की लहर,
बरेली के निजी अस्पताल से रुकैया आरिफ ने 1 वीडियो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल किया था उस वीडियो में वह अपने और अपने पति के लिए लोगों से वोट की अपील कर रही थी वीडियो में वह कह रही है कि वह काेराेना संक्रमित हो गई है जिससे वह क्षेत्र में प्रचार प्रसार नही कर पा रही है आैर उनके पति भी उनकी देखभाल में लगे हैं,,,आपकाे बतादें रुकैया आरिफ वार्ड नम्बर 20 सपा से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार थी साथ ही उनके पति आरिफ ने भी वार्ड नम्बर 16 से सपा से दावेदारी की है पीलीभीत मे 26 अप्रैल काे मतदान हाेना था मतदान से कुछ दिन पहले रुकैया अारिफ काेराेना संक्रमित हो गए जिन्हें उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रुकैया आरिफ का चुनाव चिन्ह चश्मा ताे वही उनके पति आरिफ का चुनाव चिन्ह उगता सूरज है जिनका रिजल्ट आना अभी वाकी है।