आरटीओ ने आप की ऑटो एंबुलेंस सीज कर दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ। आम आदमी पार्टी की तरफ से शुरू की गई ऑटो एंबुलेंस सेवा विवादों में घिर गई है।बुधवार को आरटीओ की टीम ने तकनीकी खामी पाए जाने पर दो ऑटो की सीज कर दिया। साथ ही हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुधवार रात आप के प्रवक्ता गौरव महेश्वरी ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ऑटो ड्राइवर श्याम शुक्ला और ललित दीक्षित के गायब होने की सूचना दी थी। इस ट्वीट पर यूपी पुलिस की तरफ से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।इसके बाद गौरव ने एक और ट्वीट कर ऑटो एंबुलेंस से जुड़े ड्राइवरों को हजरतगंज कोतवाली ले जाए जाने का मैसेज किया। गौरव के मुताबिक हजरतगंज पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही ऑटो एबुंलेंस में रखे दो सिलेंडर और उनके मोबाइल जब्त कर लिए थे।सूचना मिलने पर पार्टी पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे थे। जिसके बाद ड्राइवर ललित दीक्षित और श्याम शुक्ल को छोड़ा गया है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लालबाग के पास ऑटो को आरटीओ की टीम ने चेकिंग के लिए रोका था। जांच के दौरान ऑटो में आक्सीजन सिलेंडर रखे पाए गए। मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में दोनों आटो को सीज किया गया है।साथ ही आरटीओ अधिकारी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आप सांसद ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
सांसद संजय सिंह ने ऑटो एंबुलेंस सेवा से जुड़े ड्राइवरों पर की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है।सांसद के मुताबिक जरूरतमंदों की सुविधा के लिए निशुल्क ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी। आरटीओ और पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।