रविवार को जनता कर्फ्यू की वजह से RSS ने अपनी शाखा के समय में किया बदलाव
देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 285 हो गया है। ये आंकड़ा हर घंटे बढ़ ही रहा है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया है। जिसका हर विपक्ष भी समर्थन कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू के समर्थन के लिए पोस्ट किए जा रहे है। आरएसएस ने भी जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपनी शाखाओं के समय में परिवर्तन किया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्वीट कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के 22मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात:6.30से पहले या रात्रि 9.30बजे के बाद लगेंगी। अपने-अपने क्षेत्र,मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना से निपटने के लिए हर राज्य एतिहात कदम उठा रहा है। रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का पीएम द्वारा आव्हान किया गया है। रविवार के दिन कोई भी अपने घर से नहीं निकलेगा। ज्यादा जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।