दो हजार की नोट हुई बंद, अखिलेश ने ट्वीट कर लिए मजे!
लखनऊ: देश में 2016 में हुई नोट बंदी के बाद 2000 हजार की नोट चलन में आई थी।उस दौरान नोट में चिप होने जैसी कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं, जो बाद में गलत साबित हुईं। अब दो हजार की नोट बंद करने के निर्णय के चलते लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कई लोग इसे सही तो कई लोग इस निर्णय को गलत करार दे रहे हैं।
आम जनता के साथ-साथ नेताओं ने भी 2 हजार के नोट बंद करने के निर्णय को लेकर प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नोटबंदी के निर्णय पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।उन्होंने लिखा कि कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है।
दो हजार के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है।शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।