झाँसी में आरपीएफ पुलिस ने कोरोना को लेकर चलाया अनोखा अभियान
झांसी में आरपीएफ पुलिस का जागरूकता अभियान देखकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे। आरपीएफ ने एक नायाब तरीके से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के बाहर यह ताबूत रखा है और लिखा है ‘घर में रहो या ताबूत में’ फैसला आपका है इस मौके पर आरपीएफ के महिला और पुरुष सब इंस्पेक्टर लाजवाब कोरोना सॉन्ग संग किया और रेलवे के मुसाफिरों को जागरूक किया।
वहीं आरपीएफ के झांसी मंडल सुरक्षा आयुक्त जतिन बी राज ने बताया कि यह अनोखा अभियान यात्रियों व राहगीरों को जागरूक करने के लिए चलाया गया है। झाँसी में कोरोना के बढ़ते हुए मरीज़ो की संख्या को देखते हुए इस अभियान को चलाया गया है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने हेतु लाउड स्पीकर की सहायता से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सरकार व स्वस्थ विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को समझाया गया व पर्चे भी बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ के झांसी मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज व तमाम आला अफसर तथा बल सदस्य मौजूद रहे।