रोटरी ने अस्पताल को दिए कोरोना से बचाव वाले उपकरण
कोलकाता, रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता ने मेगा सिटी रोटरी क्लब ऑफ सिंगापुर और सिंगापुर नॉर्थ के साथ मिलकर एक सरकारी अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए प्रभावी वेंटीेलेटर दिए हैं, जिनका निर्माण घरेलू स्तर पर किया गया है।इसके अलावा क्लब ने कोविड-19 से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे पीपीई, सेनिटाइजर, हैंड ग्लव्स इत्यादि भी दान दिए हैं।
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील
क्लब द्वारा अस्पताल को दान दिए गए उपकरणों की कीमत लगभग 26 लाख रुपये हैं। रामकृष्ण मठ के तहत 1932 में स्थापित 630 बिस्तरों वाला धर्मार्थ अस्पताल लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है।
रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिकट गवर्नर अनिरुध राय चौधरी ने कहा, “रोटरी खुश है कि रामकृष्ण मिशन ने रोटरी को समाज की सेवा करने के लिए अवसर प्रदान किया है। ”