रोली तिवारी और रिचा सिंह को समाजवादी पार्टी से निकाला गया
लखनऊ – समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानसको लेकर दिए गए बयान पर टिप्पणी करना सपा नेता रोली तिवारी और ऋचा सिंह को भारी पड़ गया।समाजवादी पार्टी ने दोनों नेताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है.।
बता दें कि हाल ही में रोली तिवारी मिश्रा ने अपने ट्विटर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमान को लेकर दिए गए बयान का एक वीडियो ट्वीट किया था।इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था स्वामी प्रसाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित करवाएंगे। 2012 में रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो, इस नारे के साथ अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने थे।