रोहतास : करगहर विधानसभा के गरेया गांव के ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, जाने क्यों…
रोहतास जिला के करगहर विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गरेया स्थित बूथ संख्या – 203 पर अब तक कोई मतदान करने मतदाता नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि गरेया गांव के ग्रामीण सड़क एवं पुल नहीं होने से नाराज हैं। इसलिए अभी तक कोई मतदाता मतदान के लिए नहीं पहुंचा है। सुबह से ही मतदानकर्मी तैयारी करके बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचने से मतदानकर्मी मायूस हैं। गरेयां गांव करगहर विधानसभा क्षेत्र में आता है और गांव का विकास नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं। गांव में सड़क और पुल की मांग जनप्रतिनिधियों से किये लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला हैं । इसी से नाराज होकर अभी तक कोई मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा है। डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य नेम बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं ।