बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने चौथे दिन कमाए 102.81 करोड़ रुपए,

तान्हाजी के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी लगातार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था, जिसके बाद से ही सूर्यवंशी कोरोनाकाल में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब रिलीज के 4 दिन बाद फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 102.81 करोड़ रुपए कमाई करके 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है।

कैसा है फिल्म का कलेक्शन

5 नवम्बर को देशभर की 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़ और चौथे दिन 14.51 करोड़ का बॉक्स ऑफिस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 102.81 करोड़ हो चुका है। ये आंकड़े सिर्फ भारत के हैं, जबकि पंजाब में फिल्म का विरोध करते हुए इसे कई सिनेमाघरों से हटा दिया गया है।

66 देशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबली 28 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 130 करोड़ से ज्यादा हो जाता है।

ताण्हाजी के बाद 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ताण्हाजी द अनसंग वॉरियर के बाद सूर्यवंशी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म को कई राज्यों के थिएटर में महज 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज किया गया है, ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बेहद सराहनीय है।

सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निकेतन धीर, सिकंदर खेर, जैकी श्रॉफ, कुमुद मिश्रा, जावेद जाफरी, राजेंद्र गुप्ता, विवान भतेना अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंघम के हीरो अजय देवगन और सिंबा के हीरो रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button