खस्ता हाल में पड़ी मिली गाँवों की सड़के, अधिकारियों पर हो सकती है ये कार्यवाही
उत्तर प्रदेश, सरकार गांव की सूरत बदलना चाहती है लेकिन भ्रष्टाचार इतनी गहरी जड़े जमा चुका है कि ऊपर से पैसा आता है विकास में कम बंदरबांट में अधिकारियों की जेब मे चला जाता है
फ़िरोज़ाबाद ज़िले के शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दिखतौली में आज हमने ग्रामीणों का हाल जाना रास्ता कच्चा कीचड़ से भरी हुई बच्चे गिर जाए तो निकलना मुश्किल ,बुजुर्ग रास्ता निकलने में गिर जाते है ओर चोट भी लग जाती है|
ये भी पढ़े –चोरी के ट्रैक्टर काटते पुलिस ने दो लोगो गिरफ्तार किया
लेकिन सुनने बाला कोई भी नही गांव में दो तालाब सरकार से पैसे आये लेकिन तालाब साफ नही हुए तालाब में जल कुम्बी जमी है आदमी तो क्या पशुओं के भी काल बन रहे तालाब गांव की रास्ता कच्चा नालो की सफाई नही सफ़ाई कर्मी आता है लेकिन साफ नही करता है |
सरकार ने गांव के विकास को काफ़ी पैसा तो आया लेकिन अधिकारियों ओर गांव प्रधान ने मिल बांट कर बंदर बांट कर लिया है |