पहाड़ों में बन रही सड़कों से बढ़ा आपदा का खतरा, निर्माण पर लग सकता है ब्रेक!
नैनीताल. राज्य के ऊपरी इलाकों में पहाड़ों में खोदी जा रही सड़कों के काम पर ब्रेक लग सकता है. वो सड़कें जो बगैर डंपिंग ज़ोन के या फिर सड़क निर्माण के मानकों के विरुद्ध काटी जा रही हैं, उन पर उच्च न्यायालय ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के वन विभाग के सचिव, सचिव लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय, बीआरओ, एनएच, प्रदूषण बोर्ड समेत अन्य पार्टियों को नोटिस जारी किया है. 4 हफ़्तों के भीतर जवाब फाइल करने का आदेश देते हुए साफ कहा है कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है.
आखिर क्या है पूरा मामला?
वास्तव में, हाई कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जो अमित खोलिया ने दायर की थी. इस याचिका में कहा गया कि पर्वतीय क्षेत्रों में मानकों के खिलाफ बन रही सड़कों के कारण डंपिंग ज़ोन में मलबा निस्तारण न होने से जंगल, पर्यावरण, तालाब, नदियों को नुकसान हो रहा है. याचिका में 2013 व 2021 की रैणी आपदा का ज़िक्र करते हुए कहा गया कि ऐसे ही निर्माणों की वजह से आपदा जैसे हालात हल्की बारिश में ही बन जाते हैं. हाईकोर्ट में इस केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने बताया कि पहाड़ों में अधिकतर सड़कें मानकों के विरुद्ध खोदी जा रही हैं. डम्पिंग ज़ोन के बजाय नदी नालों के साथ जंगलों में मलबा डाला जा रहा है, जिससे आपदा का खतरा कई गुना और बढ जाता है.