सड़क की दुर्दशा पर सपा ने की कार्रवाई की मांग

यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था वह बारिश में एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से धंस हो गए । इसी तरह के मामले पर समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विट पर लिखा की भ्रष्टाचार ने हदें पार कर रखी है भारतीय जनता पार्टी ने अब एसा कहने की वजह क्या है ‘वाराणसी फोरलेन’ सड़क अभी बनकर तैयार भी नहीं हुई है और अभी से ही जगह जगह से वह सड़क टूटने लगी है एक और जगह से इसी प्रकार का मामला सामने आया है सुल्तानपुर में भी सीमेंटेड हटने लगी है जिसके कारण सड़क टूटने से कई जगह लोहे की सरिया बाहर आ गए है ।




समाजवादी पार्टी के अनुसार यह बहुत ही शर्मनाक है क्योकि इस सड़कों पर बहुत जान सवार होती है और इसमें अब भ्रष्टाचार होने लगा है ।



समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ से पूछती है की कब यूपी के मुख्यमंत्री फोरलेन में हुए भ्रष्टाचार की जांच ED और CBI से कब कराएंगे ।



यह सिर्फ बुंदेलखंड, वाराणसी फोरलेन, सुल्तानपुर की बात नहीं है यूपी से एसी बहुत खबर आई है की बारिश के कारण सड़क धस रही है । अगर कोई बड़ा वाहन उस सड़क से निकलता है तो उसके टायर धस जाते है ।



इस तरह की सड़कों की कार्रवाई की मांग कर रही है समाजवादी पार्टी ।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1573885732267388928?t=ySfb3z4Hgsfh64mLodcokw&s=19

Related Articles

Back to top button