एमसीडी चुनाव में आरएलडी की एंट्री, जयंत चौधरी यूपी के बाद दिल्ली अजमाएंगे किस्मत
एमसीडी चुनाव में मिला अच्छा समर्थन मिला तो विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने पर भी विचार किया जाएगा
नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और उनका राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश के बाद अब जल्द ही राजधानी दिल्ली में भी पांव पसारते दिख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) आने वाले वक्त में दिल्ली के एमसीडी चुनाव में हिस्सा ले सकती है. एमसीडी चुनाव में अगर उसे अच्छा वोट और समर्थन मिलता है तो बाद में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने पर भी विचार किया जाएगा.
एमसीडी चुनाव में आरएलडी की एंट्री- Political News
जयंत चौधरी जाट बिरादरी से आते हैं. दिल्ली के कई हिस्सों में जाट बिरादरी के काफी लोग रहते हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा मूल के भी कई लोग यहां रहते और काम करते हैं. लिहाजा आने वाले एमसीडी चुनाव में आरएलडी की एंट्री का पायलट प्रोजेक्ट लगभग तय तैयार माना जा रहा है. हालांकि अभी इसे लेकर औपचारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो, जयंत चौधरी के दिल्ली स्थित दफ्तर और उनके आवास पर पिछले कई दिनों से इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई है.
Read More-Rajya Sabha Election: जयंत चौधरी 30 मई को करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन
Read More-जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे