नीतीश के खिलाफ राजद का आक्रामक रुख, राबड़ी देवी ने कहा, बिहार में कोहराम
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम लालू परिवार के उम्मीदों के विपरित आया। हालाकि चुनाव में महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर हुई, लेकिन सफलता एनडीए के हाथ लगी। इस सफलता को पाने के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ तो ली, लेकिन पिछली सरकार से हटकर कई नई चुनौतियां सामने आईं। सरकार बनने के एक महीने बाद उन चुनौतियों में जो सबसे बड़ी चुनौती सामने उभर कर आई वो है बिहार में बढ़ता क्राइम। अब यही क्राइम विपक्ष के लिए सबसे बड़ा मुद्दा इन दिनों बना हुआ है।
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए की सरकार पर हमलावर बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अपराध को लेकर नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर घेरती नजर आ रही हैं। यह हमला सिर्फ सदन और सदन के बाहर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। घंटे-घंटे भर में ही दोनों मां-बेटे सोशल मीडिया के जरिए अपराध को लेकर नीतीश सरकार को आइना दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार को पहले तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर समाचार वाणी की तरह अपराध का हेडलाइन ट्वीट किया तो वहीं तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी सोशल मीडिया पर उनसे दो कदम आगे बढ़ते हुए लिखा ,बिहार में कोहराम, अपराधियों का तांडव, पुलिस लाचार’ और हेडलाइन लिखा अपराध, अपराध और अपराध।