बिहार चुनाव में RJD प्रत्याशी ने किया दावा, सरकार बनते ही शराब मिलने की करेंगे व्यवस्था

बिहार चुनाव में इस समय राजनीतिक गर्मागर्मी काफी तेज हो गई है। एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish kumar) बिहार में शराबबंदी के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले जेडीयू (JDU) से आरजेडी (RJD) में आए अमरनाथ गामी ने कहा है कि उनकी सरकार बिहार में आते ही फिर से शराब मिलने लगेगी।

अमरनाथ गामी RJD की दरभंगा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार बिहार का चुनाव जनता लड़ रही है और जनता चाहती है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनकर उनकी सेवा करें। वह कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में गुजरात की तर्ज पर कोटे के आधार पर शराबबंदी करेंगे।

वह कहते हैं कि हम बिहार में ऐसी व्यवस्था करेंगे शराब पीने के शौकीन लोगों को कोटे के आधार पर शराब दी जाएगी और शराब बेचने की इजाजत दी जाएगी। इस व्यवस्था में ध्यान रखा जाएगा कि इससे समाज पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़े और लोगों को शराब भी मिल जाए।

 

Related Articles

Back to top button