ऋतु खंडूरी ने भर्ती घोटाले में युवाओ को विश्वास बनाए रखने को कहा*
ऋतु खंडूरी ने भर्ती घोटाले में युवाओ को विश्वास बनाए रखने को कहा*
ऋतु खंडूरी ने भर्ती घोटाले में युवाओ को विश्वास बनाए रखने को कहा
ऋतु खंडूरी ने 23 सितंबर,2022 आज पत्रकार सम्मेलन में भर्ती घोटाले पर विधान सभा की अध्यक्ष होते हुए समिति की रिपोर्ट के अनुसार अपना फैसला सुनाया । इसके साथ उन्होनें यह भी बताया की जो 2011 कि पहले की नियुक्तियां है वह नियमित है इसी कारण से इसके लिए ऋतु खंडूरी कानूनी तौर पर देखेगी । यह समिति इसलिए बनाई गई थी ताकी पता चल सके की नियमित रूप पर भर्तियां हुई है या नहीं । समिति की रिपोर्ट में यह सामने आया है की भर्तियां नियमित रूप से नहीं हुई है इसी कारण से विधान सभा की अध्यक्ष होते हुए ऋतु खंडूरी ने सभी नियुक्तियों को खारिज कर दिया है ।
ऋतु खंडूरी ने सभी युवाओ को यह आश्वासन दिया है की उनके साथ अन्याय नहीं होगा इसके साथ में उनकी फीस वापिस दि जाएगी या फिर उनकी परिक्षा दोबारा होगी ।
ऋतु खंडूरी के अनुसार वह समिति की आई रिपोर्ट का सम्मान करती है और यह भी कहा की इस रिपोर्ट के माध्यम से सभी संसाधनों को मज़बूत किया जा सकता है ।